Breaking News

तमिलनाडु फिल्मोद्योग पर दोहरे कराधन से कई प्रभावित होंगे- रजनीकांत

 

चेन्नई,  अभिनेता रजनीकांत ने  कहा कि तमिलनाडु की सरकार द्वारा 28 फीसदी जीएसटी के साथ-साथ मनोरंजन कर के रूप में भी 30 फीसदी कर लगाने के फैसले से तमिलनाडु फिल्म उद्योग से जुड़े लाखों लोगों की अजीविका प्रभावित होगी। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, तमिल फिल्म उद्योग के लाखों लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए मैं तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हमारी अर्जी पर गंभीरता से विचार करे। दोहरे कराधान के इस फैसले से तमिल फिल्म उद्योग अव्यवस्थित हो गया है।

मजबूरन तमिलनाडु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स को सोमवार और मंगलवार को थिएटर बंद करने की घोषणा करनी पड़ी। इस कर के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी तमिलनाडु के सभी सिनेमाघर बंद हैं। उद्योग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी सरकार से अतिरिक्त मनोरंजन कर को हटाने का आग्रह किया है। अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने भी इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को जानबूझकर मुश्किल बनाया जा रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा, मौजूदा सरकार में फिल्म उद्योग को कई यातनाओं और प्रणालीगत भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है।