लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा ताजमहल और मुगल कालीन शासकों को लेकर दिए गए विवादित बयान से उत्तर प्रदेश के सियासत में भूचाल सा आ गया है. संगीत सोम के विवादित बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि संगीत सोम ने कहा कि ताजमहल हम पर धब्बा है. संगीत सोम को इतिहास की किताब देनी चाहिए. शाहजहां कैसा शासक था?
वह बहस ताजमहल की खूबसूरती को कैसे तय कर सकती है? जूही सिंह ने पूछा कि क्या ये ताजमहल के साथ लालकिले, जामा मस्जिद को भी तोड़ेंगे? बीजेपी के नेताओं को अपना सबका साथ, सबका विकास का नारा फिर से याद करना चाहिए.
जूही सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राम अब आस्था नहीं पर्यटन की वस्तु हो गए हैं. राम के लिए लोग जब खड़े थे तो जो शीर्ष नेतृत्व उनके साथ था, वो सो रहा है. दिवाली कहीं भी मनाइए लेकिन उन लड़कियों की चिंता करिए जो सुरक्षित नहीं हैं.
राम की मूर्ति लगाने वाले बताएं तो कैसे उनकी आरती होगी? जूही सिंह ने कहा कि गांव में बिजली मिली तो बल्ब जलाएं, दिया क्यों जला रहे हैं? हर बात को चुनाव के हिसाब से क्यों करते हैं? त्यौहार को तो रहने दें.