‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

tarak mehata ka ulta chasmaमुंबई,  सब टीवी पर आने वाला सबसे मशहूर और दर्शकों का चहेता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2 हजार एपिसोड पूरे कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया हैं। बता दें कि ये देश का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है।

इस मौके पर चैनल के बिजनेस हेड और ईवीपी अनुज कपूर ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है सबसे लंबा चलने वाला ये कॉमेडी शो हमारे चैनल का हिस्सा है। हमारे लिए ये सफर बेहतरीन रहा। सीरियल में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले लोगों की जिंदगी की कहानियां इस तरह से बुनी जाती हैं, जिससे देखने वालों को अच्छा संदेश मिलता है साथ ही हंसने का मौका भी मिलता है। इस शो की पॉप्युलैरिटी इतनी है कि पीएम मोदी ने इस शो को स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए नॉमिनेट भी किया था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 2000 एपिसोड पूरे करना हमारे टैग लाइन असली मजा सब के साथ आता है को साबित करता है। इस मौके पर हम अपने दर्शकों और फैन्स को धन्यवाद करना चाहते हैं। यह शो जर्नलिस्ट और कॉलमिस्ट तारक मेहता के गुजराती मैग्जीन में छपने वाले कॉलम दुनिया ने उंधा चश्मा पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button