Breaking News

तिब्बत पर नीति में कोई बदलाव नहीं – भारत

नई दिल्ली,  भारत ने  कहा कि तिब्बत और चीन के साथ सीमा मुद्दों को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने शुक्रवार को कहा, मैं स्पष्ट कर दूं कि चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत को लेकर सरकार की जो भी नीति रही है, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। भारत का यह बयान तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बाद आया है।

दलाई लामा ने चार से 11 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था। बागले से पूछा गया था कि क्या दलाई लामा का अरुणाचल दौरा तिब्बत या फिर चीन के साथ सीमा विवाद पर भारत की नीति में परिवर्तन का संकेत है? इस पर बागले ने कहा, सीमा विवादों के समाधान के लिए हमारे निष्पक्ष, न्यायोचित व दोनों पक्षों की स्वीकार्यता के दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर चीन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए चेताया कि इससे भारत और चीन का संबंध प्रभावित हो सकता है।