अंकारा, तुर्की में कोरोना वायरस के 1742 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 294620 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 67 मरीजों की मौत हुई है जिससे यहां इससे मृतकों की संख्या 7186 हो गयी है। इस दौरान 1202 मरीज इस बीमारी से संक्रमणमुक्त हुए हैं और अबतक 261260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
तुर्की में फिलहाल गंभीर रुप से बीमार मरीजों की संख्या 1327 है। पिछले 24 घंटे में 110412 टेस्ट किए गए हैं और अबतक 8742535 टेस्ट किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की में कोरोना का पहला मामला गत 11 मार्च को सामने आया था।