तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा भारत और तुर्की व्यापार में संतुलन हो

नई दिल्ली,  तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को कहा कि भारत और तुर्की के बीच संयुक्त व्यापार में संतुलन होना चाहिए और इस दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। एर्दोगन ने नई दिल्ली में एक व्यापारिक समारोह में कहा, यह बैठक व्यापारिक रिश्तों के एक नए युग की शुरुआत की सूचक है।

 एर्दोगन ने कहा कि दोनों देश अनुसंधान समेत कई क्षेत्रों में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश बुनियादी ढांचे के तेज विकास की जरूरत में भारत की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, संयुक्त व्यापार में संतुलन होना चाहिए और इस दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में एर्दोगन का औपचारिक स्वागत किया था, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। एर्दोगन भारत के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button