तूफान के कारण 47 की मौत, नौ लोग अभी भी लापता….

मनीला, फिलीपींस में फैनफोन तूफान के कारण मरने वालों की आधिकारिक संख्या 47 हो गयी तथा इसमें अभी और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि नौ लोग अभी भी लापता है।

सरकार ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) की नवीन सूचना के अनुसार तूफान के कारण मध्य फिलीपींस के चार क्षेत्र तथा दक्षिणी फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप के पूर्वोत्तर हिस्से में लोगों की मौत हुई है।

आपदा एजेंसी के अनुसार इलोइलो में 16, कापीज में पांच, अल्कान में पांच, सेबू में एक, दक्षिणी लेयटे में एक तथा लेयटे में पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बिलिरान में एक, पूर्वी समर में पांच, समर में एक, ओरिएंटल मिंडोरो में पांच तथा पश्चिमी मिंडोरो प्रांत में दो लोगों की मौत हुई है।

पुलिस और अधिकारियों ने कहा कि इनमें से अधिकांश लोगों की मौत डूबन, पेड़ गिरने तथा बिजली की चपेट में आने के कारण हुई है।आपदा एजेंसी के अनुसार तूफान के कारण एक अरब पेसो (लगभग 190.70 लाख डॉलर) की क्षति हुई है।उल्लेखनीय है कि फिलीपींस में गत मंगलवार को फैनफोन तूफान में भारी तबाही मचाई थी।

Related Articles

Back to top button