तेजप्रताप यादव के 28वें जन्मदिन पर, मिला 28 फूलों का गुलदस्ता


तेजप्रताप यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं। तेजप्रताप को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का आज सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। 10 सर्कुलर रोड के अलावा पटना के हर सड़क चौराहे पर तेजप्रताप के समर्थकों ने बैनर-पोस्टर लगाकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। शाम को तेजप्रताप के बर्थडे की पार्टी होगी। बर्थडे पार्टी में तेजप्रताप के दोस्तों, समर्थकों के साथ साथ पार्टी नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।