Breaking News

मेडिकल दाखिले की काउंसलिंग में देरी पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

 

नई दिल्ली, तमिलनाडु के सीबीएसई के एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने अभी तक मेडिकल में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू नहीं की है। वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने का फैसला किया है।

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट

 पिछले 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी थी। मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों में दाखिले के लिए 85 फीसदी इन हाउस यानि स्टेट बोर्ड के छात्रों के लिए आरक्षण के राज्य सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 85 फीसदी आरक्षण देने के फैसले के लिए तमिलनाडु सरकार की आलोचना की थी।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 तमिलनाडु सरकार ने पिछले 22 जून को नोटिफिकेशन के जरिये अंडर ग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए स्टेट बोर्ड के छात्रों के लिए 85 फीसदी आरक्षण देने का आदेश जारी किया था। तमिलनाडु सरकार के इस नोटिफिकेशन को सीबीएसई के एक छात्र ने मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी