तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया ये बड़ा दावा…

किशनगंज, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि यदि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वृद्धा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा।
कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुवार को किशनगंज पहुंचे श्री यादव ने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर संगठन के विस्तार पर चर्चा कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का मुद्दा भी अब तक लटका हुआ है।उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही है। स्मार्ट बिजली मीटर, जमीन सर्वे से लोग परेशान है। यदि उनकी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि यदि उनकी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अलविदा यात्रा है। उन्होंने कहा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का तो क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है, इंसफ्रास्ट्रक्चर का फ्रैक्चर हो चुका है और पुल-पुलिया गिर रहे हैं।





