Breaking News

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, पूरा गांव और बस आई चपेट में, 50 लोगों की मौत की आशंका

शिमला, हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार को हुए भूस्खलन की वजह से 50 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।  जोगेंदरनगर के समीप पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1 बजे भूस्खलन हुआ। पहाड़ी धसने की वजह से कोटरूपी कस्बा और दो बस मलबे की चपेट में आ गई। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

भूस्‍खलन आधी रात के करीब हुआ और इस आपदा की वजह से मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है। मंडी जिले के पाढर के कोररूपी गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस और दूसरे वाहन भी फंसे हुए हैं।  घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो बारिश की वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुंची है।