तेजस्वी यादव का बिहार मे सत्ता परिवर्तन का दावा, बताया इसका कारण…
December 30, 2017
पटना, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार अपने विरोधियों पर हमलावर हैं और उनके हौसले बुलंद हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि वह बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है.
चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार अपने विरोधियों पर हमलावर हैं. वह ट्विटर के माध्यम से लगातार विराधियों पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी इन दिनों काव्यात्मक शैली में विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं.
इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की लोगों को संबोधित करते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है लालू जी के साथ खड़ी यह बिहार की भूमि है.’
लालू यादव झारखंड की जेल में बंद हैं. इस मामले में अदालत तीन जनवरी को सजा सुनाने वाली है. इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव मीडियाके माध्यम से एक माहौल बना देना चाहतें हैं. प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया तेजस्वी और लालू यादव की खबरों को कम स्थान देता है. इसलिये तेजस्वी यादव ने अपनी बात कहने के लिये सोशल मीडिया को वरीयता दी है.