Breaking News

तेलंगाना में दो, तीन अप्रैल को तेज हवाएं चलने के आसार

हैदराबाद, तेलंगाना में दो-तीन अप्रैल को 40-50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, राज्य में दो- पांच अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने और अगले तीन दिनों के दौरान राज्य में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

मौसम अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, उसके बाद अगले तीन दिनों में राज्य में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। भद्राचलम में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।