Breaking News

तेलंगाना में हल्की बारिश के आसार: मौसम विभाग

हैदराबाद, तेलंगाना में 13 और 14 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में बताया कि राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान और 15, 16 और 17 अक्टूबर को मौसम शुष्क रह सकता है।

तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया है।

विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई।