तेलंगान की क्रिकेट खिलाड़ी को अमेरिका की महिला टीम में मिली जगह

हैदराबाद,  भारत के तेलंगाना प्रांत की क्रिकेट खिलाड़ी सिंधुजा रेड्डी को अमेरिका की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है। नालगोंडा ने अमंगल गांव की रहने वाली रेड्डी अगस्त में स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में अमेरिकी टीम से खेलेंगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज रेड्डी हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुकी हैं।

उम्मीद है कि वह 2020 में होने वाले विश्व कप में टीम का हिस्सा होंगी। रेड्डी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की है। वह हैदराबाद की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने बी.टेक और एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उनकी शादी सिद्धार्थ रेड्डी से हुई।

सलामी बल्लेबाज रेड्डी ने क्रिकेट को लगभग छोड़ ही दिया था, लेकिन इसी बीच उन्हें यह नया मौका मिला है अपने क्रिकेट करियर को नई दिशा देने का। अमेरिकी टीम में चुने जाने पर रेड्डी के माता-पिता बेहद खुश हैं। उनके पिता स्परधर रेड्डी कहते हैं कि बचपन से ही उनका रुझान क्रिकेट की ओर रहा और उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेली है। उनकी मां लक्ष्मी रेड्डी ने कहा कि शादी के बाद भी उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और इस मुकाम तक पहुंची।

Related Articles

Back to top button