Breaking News

तेलुगू भाषा के नए समाचार पत्र का अनावरण

हैदराबाद, तेलुगू भाषा के एक नए समाचार पत्र ‘प्रजा पक्षम’ का सोमवार को भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीजेएस) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनावरण किया गया।

सुधाकर रेड्डी ने लोगों की आवाज बयां करने की खातिर सामने आने के लिए ‘प्रजा पक्षम’ की सराहना की। भाकपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (टीआरएस) और भाजपा के तेलंगाना और वर्ष 2014 में केंद्र में सत्ता संभालने के बाद से लोकतांत्रिक मूल्यों को दबाया जा रहा है।

रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस, तेदेपा, माकपा और टीजेएस का ‘‘महा गठबंधन’’ विधानसभा चुनाव में सात दिसंबर को जीत दर्ज कर ‘‘लोकतंत्र को बचाएगा’’। माकपा के राज्य सचिव चाडा वेंकट रेड्डी, टीजेएस के नेता एम कोडनदरम और अन्य नेता भी मौके पर मौजूद थे।