नयी दिल्ली, देश में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने के बाद भी मांगें पूरी करने के लिए आयात पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि 2017-18 में तेल आयात पर निर्भरता बढ़कर 82.9 प्रतिशत हो गयी जो 2016-17 में 81.7 प्रतिशत थी। उससे पूर्व 2015-16 में यह 80.6 प्रतिशत थी।
प्रधान ने बताया कि 2017-18 में कच्चे तेल का उत्पादन 3.56 करोड़ मीट्रिक टन था जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष में यह 3.60 करोड़ मीट्रिक टन था। उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में जैव-ईंधन की उपलब्धता बढ़ाने और उन्नत जैव-ईंधनों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति 2018 अधिसूचित की गयी है।