तो इसलिए छोड़ा अंकित बाथला ने थपकी प्यार की………

मुंबई, थपकी प्यार की शो में ध्रुव का किरदार निभा रहे अंकित बाथला के बारे में खबर है कि वे इस शो से अलग हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उनके अलग होने की वजह ये बताई गई है कि शो में उनके रोल में पिता वाला ट्रैक शुरू होना था, जिसके लिए अंकित तैयार नहीं थे। वे परदे पर भी पापा बनने को अभी तैयार नहीं है, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।
लीप के बाद शो में अंकित को पांच साल के बेटे के पापा का रोल करना था, जिसके लिए वह नहीं माने। यहां तक कि उनको अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए वक्त दिया गया, लेकिन वे नहीं माने। अब चर्चा है कि इस रोल में किसी नए कलाकार को कास्ट करने की कवायद शुरू हो गई है।