त्योहार में चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालक-परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए प्रदेश के यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि 18 से 30 अक्टूबर तक प्रोत्साहन अवधि के दौरान प्रदेशभर में अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि गाजियाबाद या दिल्ली मार्ग पर 60 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर मिले तो वहां से भी अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएं।

दया शंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अवधि में निगम की सभी बसें ऑनरोड रहें और किसी भी स्थिति में अनफिट बसों का संचालन न किया जाए। बसों की मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता और स्टेशनों पर साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था एवं सहायता केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

प्रोत्साहन योजना के तहत परिवहन निगम के स्थायी, संविदा एवं आउटसोर्स चालक-परिचालकों को 12 दिन ड्यूटी पूरी करने पर 400 रुपये प्रतिदिन (कुल 4800 रुपये) और पूरी 13 दिन ड्यूटी करने पर 450 रुपये प्रतिदिन (कुल 5850 रुपये) प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। औसतन 300 किमी प्रतिदिन संचालन अनिवार्य रहेगा। अतिरिक्त किलोमीटर पर 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।

प्रबंध निदेशक प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि लगातार ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिकों को भी 2100 से 2500 तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन अवधि में प्रदेशवासियों को सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button