उन्होंने कहा यदि विरोधी प्रत्याशी की जीत हुई तो यह पाकिस्तान की जीत होगी। संगीत सोम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, यदि विरोधियों की जीत होती है तो सरधना पाकिस्तान बन जाएगा।उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी इमरान याकूब पर भी निशाना साधा। सोम ने याकूब की खाल में भूसा भरने की धमकी तक दे डाली।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सपा के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने बाकायद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगीत सोम पर आरोप लगाए। सूत्रों का कहना है कि सोम ने वहां भड़काऊ भाषण देने के अलावा रुपये भी बांटे।
सूत्रों के अनुसार, सरधना क्षेत्र के एक गांव में सभा के दौरान संगीत सोम ने वोटरों को बरगलाने के लिए ये विवादित बयान दिया है।हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए सोम ने ये पैंतरा इस्तेमाल किया है।