केंटन (अमरीका), दक्षिण और मिडवेस्ट में आंधी, तूफान और बाढ़ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी केंसास में बर्फीला तूफान आया है। पूर्वी टेक्सास के कई छोटे शहरों में कल तूफान आया था। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बाढ़ और हवा के तेज झोंके से आर्कन्सास में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अग्नि विभाग का प्रमुख भी शामिल है।
मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए, अखिलेश यादव को करने होंगे ये काम
मिसौरी में 2 लोगों की मौत हो गई, मिसिसिपी में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत बिजली का झटका लगने से हो गई। वहीं, टेनेसी में फुटबॉल गोल पोस्ट में फंसने की वजह से एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गोल पोस्ट तेज तूफान की वजह से अपने स्थान से उखड़ गया था। मध्य टेनेसी में तेज तूफान आने की वजह से पेड़ टूटे हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। अधिकारियों ने बताया कि डेविट में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम