दर्दनाक सड़क हादसा,हुई चार लोगो की मौत

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को कार और बाइक की भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बागपत जिले के अमीनगर सराय निवासी भूषण अपनी पत्नी बालादेवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से हापुड़ में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक धार्मिक काय्रक्रम में शामिल हाेने के बाद घर वापस जा रहे थे कि मेरठ बागपत रोड पर कुराली गांव में सांई मंदिर के निकट सामने से आ रही एक बाइक से कार टकराने के बाद पेड़ से टकरा कर पलट गई।

उन्होने बताया कि पुलिस और ग्रामीणों ने कार सीधी करके उसमें फंसे भूषण, बालादेवी, मगन देवी और आदि के अलावा बाइक सवार धर्मेंद्र और सरोज को उपचार के लिये पांचली खुर्द स्थित सीएचसी अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने बाला देवी, मगन देवी और बाइक सवार अनुज और सरोज को मृत घोषित कर दिया। हालत बिगड़ने पर आदि और भूषण को उपचार के लिये मेरठ रैफर कर दिया गया जिन्हें यहां एक निजी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।