नयी दिल्ली, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार को दलित, पिछड़ों और वंचितों को अच्छे अवसरों से उपेक्षित रखने का षणयंत्र करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने एक बयान में यह बात कही।
यूपीएससी परीक्षा की रैकिंग की बजाय फाउंडेशन कोर्स में नंबरों के आधार पर कैडर आवंटित किए जाने के सरकार के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने आज आरोप लगाया कि यह दलित और ओबीसी समुदायों के छात्रों को अच्छे अवसरों से उपेक्षित रखने का प्रयास है।
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने एक बयान में कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार दलित, पिछड़ों और वंचितों को कुचलने की एक और कोशिश कर रही है। तीन महीने के फ़ाउंडेशन कोर्स से अगर मेरिट तय होती है तो ऐसी आशंका है कि इसमें हेराफेरी होगी। दलित, आदिवासी, ओबीसी की पहचान करके और उनको कम अंक देकर मेरिट लिस्ट में पीछे धकेल दिया जाएगा जिससे उनको मिलने वाला हक़ मारा जाएगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार का यह प्रयास आरक्षण को महत्वहीन बनाने तथा दलित, आदिवासी तथा ओबीसी समाज को इस अवसर से वंचित करने की एक पहल है। कांग्रेस पार्टी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। ’’हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर देने का सुझाव दिया गया है। अब तक यूपीएससी की परीक्षा में अंकों के आधार पर सफल आवेदकों को कैडर आवंटित किए जाते थे।