Breaking News

देश के अगले नये मुख्य चुनाव आयुक्त की हुयी घोषणा, दो दिसंबर से संभालेंगे पदभार

नयी दिल्ली , देश के अगले नये मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस नियुक्ति को अंतिम रूप दिया है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने  सुनील अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। वह दो दिसंबर से पदभार संभालेंगे। वह मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का स्थान लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री अरोड़ा (62) को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। सुनील अरोड़ा की पिछले वर्ष सितंबर में चुनाव आयोग में नियुक्ति हुई थी।

वह सूचना एवं प्रसारण सचिव तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव भी रहे।उन्होंने 1999-2002 के दौरान नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर पांच वर्ष काम किया है।