Breaking News

दलित की हत्या के मामले में छह गिरफ्तार

arestरायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के नसीराबाद क्षेत्र में दलित किसान की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीते रविवार को एक दलित युवक की गोली मारकर की गई हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में सात नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिनमें से छह लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मामूली विवाद में दलित युवक ने नागपंचमी वाले दिन विपक्षी को तमाचा मार दिया था जिसके बाद दबंगो ने अर्जुन सरोज (21) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होने बताया कि आज पुलिस ने छह आरोपियों को नसीराबाद इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन यादव, नवीन सिंह, हर्षित मिश्रा अंशु यादव, फूलचंद और अंकित कुमार है यह सभी नसीराबाद इलाके के रहने वाले है। इनके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है।