जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने दलित को मारने की धमकी देने व गाली-गलौज के आरोपी दरोगा नागेश्वर शुक्ला को गैर जमानती वारंट जारी किया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में पवांरा निवासी अर्जुन गौतम ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था कि पवांरा थाने पर तैनात दरोगा नागेश्वर शुक्ला किसी बात से नाराज हो गये थे। 23 मई 2021 को परिवादी दरोगा से कोई जानकारी लेने गया तो उन्होंने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली देते हुए हाथ-पैर तोड़ने व फर्जी केस में फंसाने की धमकी दिया और उसी दिन दरोगा परिवादी के घर गये और पुन: गालियां दी तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया।
न्यायालय ने परिवाद दर्ज करने के साथ ही तलब भी किया था। जमानती वारंट जारी होने के बावजूद दरोगा न्यायालय में हाजिर नहीं हुए । शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) की अदालत ने दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 14 जनवरी को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है ।