Breaking News

गांधी जयंती की शुभकामना देते हुये राहुल गांधी ने दिया बड़ा राजनैतिक संदेश

नई दिल्ली, गांधी जयंती की शुभकामना देते हुये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा राजनैतिक संदेश दिया है.

 राहुल गांधी  ने देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा और न ही अन्याय के समक्ष झुकूंगा.

राहुल गांधी का यह ट्वीट बहन प्रियंका गांधी के साथ हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने के दौरान यूपी पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी और हिरासत में लिए जाने पर एक बड़ा कटाक्ष है. साथ ही ये संदेश राहुल गांधी के भविष्य की रणनीति को भी स्पष्ट करता है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ..”

गुरुवार को यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा को हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से मिलने जाने नहीं दिया और राहुल गांधी से धक्का-मुक्की की. नोएडा में ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर उन्हें दल-बल के साथ हिरासत में ले लिया. नोएडा प्रशासन ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है.देर शाम सभी कांग्रेस नेताओं को छोड़ दिया गया.