बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में बाईक पर हाथ रखने पर एक दलित छात्र की लाठी डंडे से पिटाई का माामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है वहीं पुलिस ने शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के कौवापार निवासी कक्षा छह के छात्र विवेक ने आरोप लगाया है कि वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनऊपूर में कक्षा छह में पढ़ता है जहां तैनात शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालय में मध्यकालीन अवकाश के दौरान अपनी बाईक पर हाथ रखने पर कमरे में बंद कर डंडे और लोहे की राड से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं ।
इस संबंध में बीएसए मनीराम सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है । थाना प्रभारी नगरा देवेन्द्र दुबे ने बताया कि शनिवार को आरोपी कृष्णमोहन शर्मा के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता व एस सी/एस टी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । मामले की जांच की जा रही है ।