दलित महिला की हत्या कर चोरों ने चुराये मवेशी

भदोही , भदोही के चैरी थाना इलाके में आज लग्जरी वाहन सवार पशु चोरों ने एक दलित महिला की हत्या करके मवेशी चोरी कर लिये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदपुर गाँव में भोर के समय एक लग्जरी कार से आये कुछ लोगों ने पशु व्यवसायी भगवान दास के यहाँ से चोरी की नीयत से बकरियों की रस्सियां खोलनी शुरू की थी, तभी भगवान दास की पत्नी फूल कुमारी (48) जाग गई।

उन्होंने बताया कि फूल कुमारी ने चोरों का विरोध किया तो उन्होंने ईंट से उसके पेट पर कई वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि पशु चोर तीन बकरियों को अपनी गाड़ी में लेकर भाग गए। इस मामले में तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फूल कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  जिले में इन दिनों लग्जरी गाड़ियों से चलने वाले पशु चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जो पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button