दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

अमेठी, उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक के गले में मिली चप्पलों की माला ने घटना को और भी उलझा दिया है। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
उन्होने बताया कि मझगांव देव नगर चौराहा के पास जंगल में सोमवार को पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के जागेशर गंज निवासी गया प्रसाद पासी (25) के रूप में हुई है। युवक के चाचा सिया राम ने बताया कि उनका भतीजा रविवार की शाम घर से निकला था।अगले दिन सोमवार की सुबह जंगल पर उसका शव मिला। किसी ने भतीजे की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया है।
थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।