Breaking News

दिल्ली के होटल मे लगी आग, धोनी सहित कई क्रिकेटर बचाये गये

dwarka-hotel_650x400_71489726001नई दिल्ली, द्वारका क्षेत्र के एक पांच सितारा होटल मे आग लग गई. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और झारखंड टीम के उनके साथियों को होटल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस घटना के बाद बंगाल के खिलाफ टीम का विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया. मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरू नहीं किया जा सकता था.

पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बचाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल में उस समय लगभग 540 अतिथि थे.मैच रैफरी संजय वर्मा ने मैच स्थगित करने की घोषणा की जिसके बाद पालम के वायुसेना मैदान पर होने वाला यह मैच अब कल फिरोजशाह कोहला मैदान पर होगा.दोनों टीमें मैदान पर थी लेकिन झारखंड के खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मानसिक रूप से उबरने के लिए एक दिन का समय दिया.होटल ने बाद में बयान जारी कर कहा, ‘आग होटल के साथ लगे शॉपिंग माल में लगी. अपने सुरक्षा के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऐहतियात के तौर पर हमने अपने सभी मेहमानों को बाहर निकाला. होटल में कोई जनहानि नहीं हुई है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *