दिल्ली डाइनामोज एफसी ने क्लब अध्यक्ष से नाता तोड़ा

delhi1नई दिल्ली,  दिल्ली डाइनामोज एफसी के मालिकों ने आज घोषणा की कि क्लब के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने टीम से नाता तोड़ लिया है। दिल्ली डाइनामोज एफसी के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, हम पिछले दो साल में कड़ी मेहनत और क्लब में योगदान के लिए अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य की योजनाओं के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इस कदम से संकेत मिल रहे हैं कि आगामी दिनों में पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत क्लब में और बदलाव हो सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button