दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील ने जमानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के आरोपियों में शामिल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम ने जमानत के लिए शनिवार को उच्चतम न्यायालय का खटखटाया।

कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार शरजील ने विशेष अनुमति याचिका दायर कर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी। उच्च न्यायालय ने दो सितंबर 2025 को शरजील और अन्य की जमानत याचिका खारिज दी थी। उनके अधिवक्ता ने आदेश के खिलाफ उनकी ओर से एक याचिका दायर की।

उच्च न्यायालय ने दिल्ली दंगों की एक बड़ी साजिश से जुड़े मामले में उमर खालिद, शरजील और अन्य की ओर से दायर जमानत याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था।

Related Articles

Back to top button