लखनऊ, प्रवीण कुमार के ट्रिपल हैट्रिक सहित 11 गोलों की बदौलत दिल्ली ने सातवीं सीनियर हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार को 21-1 के विशाल अंतर से रौंद डाला। प्रवीण ने दिल्ली के लिए 4, 6, 6, 15, 22, 23, 37, 41, 45, 49 और 56वें मिनट में गोल दागे।
इसके अलावा अंकुर पटेल ने 5, 31 और 49वें तथा गगनजीत सिंह ने 51, 55 और 58वें मिनट में गोल कर हैट्रिक जमाई। अंडमान के लिए एकमात्र गोल सुमिलन लाकड़ा ने 13वें मिनट में किया। अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र ने मेजर पोटर्स स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड को 7-0 से, सीआरपीएफ ने आंध्र को 4-0 से, तेलंगाना ने राजस्थान को 8-5 से, सीआईएसएफ ने विदर्भ को 3-2 से और कुर्ग ने उत्तराखंड को 5-1 से हरा दिया।