Breaking News

दिल्ली में आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत के अंतर्गत गुरुवार को आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरुआत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में चयनित लोगों को आयुष्मान खुराना कार्ड दिए गए। इस कार्ड से दिल्ली के 36 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को पांच लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 8.19 करोड लोगों को उपचार मिल चुका है। इसके लिए सरकार ने 1.26 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं।