नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आप सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से बौखला गयी है और वह चुनाव हार रही है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां विशेष रूप से बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना को महिलायें पूरा समर्थन मिला है और अब तक 22 लाख महिलाओं ने इस योजना के लिए अपने नाम दर्ज कराये हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को दिल्ली में फिर हार दिख रही है और वे घबराये हुये हैं।
गौरतलब है कि कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के आसन्न चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस आप सरकार पर जनता के साथ झूठे वायदे करने और योजनाओं पर अमल न करने के आरोप लगा कर आक्रमण कर रहे हैं। इन पार्टियों का कहना है कि दिल्ली की आप सरकार की महिला सम्मान नाम की कोई योजना है ही नहीं और इस योजना का लाभ देने की बात आप का एक और छलावा है।
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा और कांग्रेस मिलकर आप को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।”
आप प्रमुख ने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी पार्टी ने ऐलान किया था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए सरकारी खर्च से इलाज -ये दो योजनायें लागू करेगी। उन्होंने दावा किया, “ इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिये लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। लाखों लोग इसमें रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इसे देखकर बीजेपी की नींद उड़ गयी। बीजेपी बौखला गयी है।”
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा इन योजनाओं को विफल कराना चाहती है। उन्होंने कहा, “ आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिये हैं। हम बार-बार उनसे से पूछ रहे थे कि आप दिल्ली में क्या करोगे। भाजपा दिल्ली में सबकुछ बंद करने के लिये यह चुनाव लड़ रही है।”
उन्होंने कहा, “ भाजपा ने एक तरह से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है कि आप हमें वोट दो हम आपकी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सब बंद कर देंगे। आज इन लोगों ने महिला सम्मान योजना पर जांच शुरू की है। इनके नेता दिल्ली में खुलकर पैसे बांट रहे हैं, जिसकी जांच नहीं होगी। ”