दिवांग शर्मा के शानदार खेल से ग्रीनफील्ड अकादमी की शानदार जीत

नयी दिल्ली,दिवांग शर्मा के शानदार गेंदबाजी (4 विकेट 10 रन देकर) और अभिषेक चौधरी के शानदार हाफ सेंचुरी (63 रन) के मदद से ग्रीनफ़ील्ड अकादमी ने आर पी एल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आल इंडिया पुष्पा अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अमर सिंह अकादमी को 53 रनो से हराकर लीग में चार अंक अर्जित किये।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन फिल्ड अकादमी 33 ओवर में 127 रन पर आल आउट हो गई । जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमर सिंह क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 74 रनो पर आउट हो गई और मैच 53 रनो से हार गई। पराजित टीम की और से शत्रुघ्नन ने शानदार 38 रनो पारी खेली जबकि कार्तिक त्यागी (4 विकेट12 रन देकर) और पवन राजपूत (2 विकेट 21 रन देकर) का शानदार खेल भी अपनी टीम को हार से न बचा पाए। शानदार गेंदबाजी के लिए दिवांग शर्मा को मैनऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया और फाइटर ऑफ़ द मैच कार्तिक त्यागी को टूर्नामेंट सेक्रेटरी किशन कुमार बलि ने दिया ]

Related Articles

Back to top button