दिव्यांगजनों के लिये विशेष विद्यालयों में होगी स्मार्ट क्लास

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दिव्यांगजनों को प्रदेश के विकास में भागीदार बनाने के लिए उनकी शिक्षा के लिए विशेष इंतजाम करते हुए सभी विशेष विद्यालयों में ‘स्मार्ट क्लास’ की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार राज्य सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए अगले 100 दिन में सभी विशेष विद्यालयों में ‘स्मार्ट क्लास’ बनाने के अलावा तीन विशेष विद्यालयों को हस्तगत करेगी। इनमें लखनऊ स्थित राजकीय ममता विद्यालय और मानसिक मंदित आश्रम सह प्रशिक्षण केंद्र एवं आजमगढ़ स्थित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय शामिल है।

इसके अलावा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में ब्रेल प्रेस की स्थापना की जा रही है। इससे दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध होने में आसानी होगी। विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विशिष्ट स्टेडियम को भी जल्द शुरू किया जाएगा, जहां दिव्यांगजन अपनी खेलकूद की प्रतिभा को निखार सकेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र को भी जल्द शुरू कराया जाएगा।