नई दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चेतावनी दी है कि 2019 में वैश्विक वृद्धि पहले लगाए गए अनुमान से भी कम हो सकती है। हालांकि, उसने कहा है कि इस साल के अंतिम महीनों में वैश्विक वृद्धि में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है पर वह भी ‘अनिश्चित’लगता है। आईएमएफ ने कहा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को ब्रेक्जिट का झटका लगने की आशंका है।
विश्वबैंक और आईएमएफ की अगले सप्ताह होने वाली ग्रीष्मकालिक बैठकों से पहले अपने संबोधन में आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था को ब्रेग्जिट का झटका लगने का खतरा है। इसके अलावा कर्ज के ऊंचे स्तर, व्यापार तनाव के अलावा वित्तीय बाजारों की बेचैनी से भी वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। लेगार्ड ने यूएस चैंबर आफ कामर्स में कहा कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर में अनिश्चितता रहेगी। आईएमएफ अगले सप्ताह जनवरी में लगाए गए अपने वैश्विक वृद्धि के अनुमान को और कम करेगा।
अमेरिका और यूरोपीय संघ के अलावा भारत और चीन की आर्थिक विकास दर में भी सुस्ती दिख रही है। भारत की विकास दर घटकर 6.6 फीसदी और चीन की विकास दर 6.4 फीसदी तक लुढ़क गई है। यूरोप के ज्यादातर बड़े देशों की आर्थिक वृद्धि दर एक फीसदी से भी नीचे है। अमेरिका भी चीन से टकराव के बाद हिचकोले खा रहा है।
ये हैं चिंता के कारण
अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध
ब्रेग्जिट को लेकर पूरे यूरोप में जारी अनिश्चितता
एशियाई देशों में भी उपभोग में आ रही नरमी
अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने से संकट
कच्चा तेल तीन माह के उच्चतम स्तर पर