दूसरा वनडे मैच देखने पहुंची भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता

अहमदाबाद,  भारतीय अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम बुधवार को यहां भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टि्वटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ हमारी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम यहां अहमदाबाद में उपस्थित है। ”

उल्लेखनीय है कि भारत शनिवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा कर पांचवीं बार आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन बना था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंडर-19 विश्व कप टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 40 लाख और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button