Breaking News

देखिये, कहां घूम रहें हैं, क्रिकेटर उमेश यादव और साथ मे है कौन ?

नई दिल्ली, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव, श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पत्नी के साथ सैर-सपाटे में व्यस्त हैं. सीरीज का आखिरी टेस्ट 12 अगस्त से पल्लेकेल में खेला जाएगा.

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला-जिन्हें जेल जाना था, वो बीजेपी में चले गए

अब फिल्मों मे दिखेंगे बाबा रामदेव, 18 अगस्त को रिलीज हो रही है पहली फिल्म

सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलने से पहले, उमेश यादव अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ, ‘अशोक वाटिका’ देखने पहुंचे. उन्होंने इसकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ ‘अशोक वाटिका’ मे हैं. उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- अशोक वाटिका में हुनमानजी के बड़े पदचिह्न….

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा

 मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट से जोड़े, चार नये सदस्य

‘अशोक वाटिका’ देखने भारी संख्या मे न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी लोग आतें हैं। मान्यता है कि जब रावण ने सीता का हरण किया था. मां सीता ने अशोक वाटिका में 11 महीने गुजारे थे. उस वक्त यहां अशोक के विशाल वृक्ष हुआ करते थे. अब इस वाटिका में केवल एक-दो अशोक के वृक्ष बचे हैं. मां सीता के बैठने की जगह किसी के पैरों तले न पड़े इसीलिए यहां मंदिर बनाया गया है.

यूपी पुलिस मे सिपाही की भर्ती मे, योगी सरकार ने किया बड़ा परिवर्तन

 चाचा के बाद अब भतीजा संभालेगा, देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद ?

सीता कुंड से थोड़ा आगे बढ़ने पर, ‘अशोक वाटिका’ में ही दो विशाल पैरों के निशान हैं. जिन्हें अब पीले पेंट से संजोये रखा गया है. मान्यता है कि सीताजी की तलाश में जब हनुमानजी लंका पहुंचे थे, तो अशोक वाटिका में पड़े ये उनके पहले चरण थे. हनुमान ने अपने साथ राम की भेजी अंगूठी सीता को सौंपी थी और भरोसा दिलाया था कि राम रावण को पराजय करने और उन्हें यहां से ले जाने जरूर आएंगे.

मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में, चार दिग्गजों को किया बाहर

 पदोन्नति में आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी

उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या वाधवा ने इन सभी धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया। दोनों श्रीलंका के खिलाफ, टीम इंडिया के इस दौरे का भरपूर आनंद ले रहें हैं।

देखना है ‘बुरे वक्त’ में कितने लोग मेरे साथ हैं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यूं ही नहीं कहा, यूपी में बंदूकराज और गुजरात में पत्थरबाज-राजेंद्र चौधरी