Breaking News

यात्रियों को लेकर जा रहा विमान समुद्र में गिरा, इतने लोग कर रहे थे यात्रा

जकार्ता, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद से श्रीविजया एयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया।
स्थानीय टेलीविजन चैनल ने बताया कि एक तट रक्षक जहाज के कैप्टन ने पानी में विमान का मलबा और यात्रियों के शव देखे। उसने स्थानीय टेलीविजन को समुद्र में विमान का मलबा देखने की जानकारी दी।
इंडोनेशिया के तलाश एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता युसूफ लतीफ ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान का संपर्क टूट गया। विमान में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
जकार्ता पोस्ट ने परिवहन मंत्रालय के हवाले से भी विमान के लापता होने की रिपोर्ट दी है।
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता आदिता इरावती ने बताया कि जकार्ता से पोंटीअनक जा रहे श्रीविजया एयर के यात्री विमान एसजे 182 से संपर्क टूट गया है। विमान में कितने यात्री सवार थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, यह विमान विमान बोइंग 737-500 श्रृंखला का है। विमान ने शनिवार अपराह्न जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था।