देखे उत्तर प्रदेश की जेलों की क्या है स्थिति

लखनऊ,इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने उत्तर प्रदेश की जेलों में तीन गुना अधिक बंदी रखने पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है।

न्यायमूर्ति माथुर ने जेलों में वर्षों से बंद बंदियों के लिए ओपन एयर शिविर लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के आदर्श कारागार में एक ऐसा शिविर है तथा ऐसे और शिविर बनाये जाने की आवश्यकता है।

न्यायमूर्ति माथुर ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि जो बंदी कई वर्षों से जेल में हैं, उन्हें पैरोल मिलना चाहिए। उन्होंने मुकदमे के दौरान गवाहों की खरीद-फरोख्त पर भी गंभीर चिन्ता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button