देश का पहला एआई-समर्थित द्विभाषी लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म हुआ लॉन्च

नोएडा, उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र नोएडा से शुरू हुई शिक्षा में नई क्रांति कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित द्विभाषी लर्निंग का प्लेटफार्म किया गया लॉन्च।
निजी शिक्षण संस्थान द्वारा शनिवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र की नई क्रांति के आगाज में उत्तर प्रदेश राज्य लोक निर्माण विभाग व गौतमबुद्धनगर जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह भी शामिल हुए।
शिक्षा क्षेत्र में लाई गई एआई आधारित इस नई क्रांति से भारत के ग्रामीण और शहरी विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा कराना संकल्प है। इस प्लेटफ़ॉर्म से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाली, सुलभ और किफायती शिक्षा उपलब्ध कराने का उच्च माध्यम प्राप्त होगा। साथ ही यह युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मददगार साबित होगा जिसमें अपस्किलिंग प्रोग्राम्स भी प्रदान किए जाएंगे।
एआई-इनेबल्ड पर्सनलाइज्ड लर्निंग टूल्स, द्विभाषी कंटेंट, लाइव इंटरैक्टिव सेशन्स, संरचित नोट्स और स्किल डेवलपमेंट मॉड्यूल्स से एक व्यापक और समावेशी लर्निंग इकोसिस्टम के अंतर्गत छात्रों को भविष्य की तैयारियों में बेहतर सहयोगी साबित होगी।
विशेष रूप से (एनईईटी) (जी) और (सीयूईटी) जैसी कम्पीटीटिव परीक्षाओं की तैयारी पर बेहद कारगर है। प्लेटफ़ॉर्म के उन्नत एआई फ़ीचर्स छात्रों को व्यक्तिगत अध्ययन योजनाएं प्रदान करेंगे उनकी प्रगति को ट्रैक करते हुए बेहतर परिणाम सुनिश्चित करेंगे, इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक सफलता दिलाना है, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन कौशल और आत्मविश्वास से भी सशक्त बनाना।





