बेंगलुरु,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों एवं प्रौद्योगिकविदों का भारत के ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत का आह्वान किया और कहा कि देश का भावी विकास विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सफलता पर निर्भर होगा।
श्री मोदी ने यहां गांधी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित पांच दिवसीय 10वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास में तेजी लाने के लिए भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के परिदृश्य को बदले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “ युवा वैज्ञानिकों के लिए नवोन्मेषी, ईजाद, उत्पादन और समृद्धि मेरा सिद्धांत है।”उन्होंने कहा, “ विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने ग्रामीण जनसमूह की जीवनी को बदला है।
पिछले पांच साल में समूचे देश के आम आदमी ने ग्रामीण विकास की अनुभूति महसूस की है।” विज्ञान हितैषी पर्यावरण के लिए बेंगलुरू की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “ पूरा विश्व नयी खोज के लिए यहां आ रहा है और इस शहर ने विकास के लिए एक बृहद इको-सिस्टम विकसित करने के साथ ही प्रत्येक युवा वैज्ञानिकों, अन्वेषकों और इंजीनियरों को यहां से जुड़ने के लिए शोध किया है।”