जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपुब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी , स्वतंत्रत संग्राम सेनानी एवं देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी की 112 वीं जयंती मनायी ।
कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी का जन्म आज ही के दिन 1908 में हरियाणा के अम्बाला में हुआ था । इंद्रप्रस्थ कालेज और पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) में प्रोफेसर बनीं । 1936 में उन्होंने आचार्य कृपलानी से विवाह किया ।1940 में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की स्थापना की और पहली अध्यक्ष बनी ।
उन्होंने कहा कि 1946 में उनका चुनाव संविधान सभा के सदस्य के तौर पर हुआ । 1963 से 1967 तक वे देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं । वे उन चंद महिलाओं में शामिल हैं , जिन्होंने बापू के करीब रहकर देश की आज़ादी की नींव रखीं । उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने से पहले वह दो बार लोकसभा की सदस्य भी चुनीं गईं थीं । एक दिसंबर 1974 को दिल्ली में निधन हो गया ।