Breaking News

देश के पहले पीएलए बायोपॉलिमर प्लांट का हुआ शिलान्यास

लखीमपुर खीरी, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (बीसीएमएल) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुंभी में देश के पहले पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) बायोपॉलिमर विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।

बीसीएमएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी का दावा है कि चीनी मिल के समीप स्थित अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र परिचालन तालमेल को एकीकृत कर संसाधनों की दक्षता को बढ़ाएगा और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को अनुकूलित करेगा। यह संयंत्र 2850 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगा।

यह देश का पहला औद्योगिक स्तर का बायोपॉलिमर प्लांट होगा जो शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होगा, जिससे इसकी पूरी उत्पादन प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल होगी। यह पहला संयंत्र होगा जहां गन्ने को एक ही एकीकृत स्थान पर पीएलए में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे एक पूर्णतः क्लोज-लूप सतत विकास मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा।

संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80 हजार टन होगी और यह संयंत्र सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर स्ट्रॉ, डिस्पोजेबल कटलरी, फूड ट्रे, बोतलें, दही कप और कैरी बैग आदि का उत्पादन करेगा। इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 68 फीसदी तक की कमी के आसार है।

परियोजना से 225 प्रत्यक्ष और 2,000 से अधिक अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है, जो उत्तर प्रदेश बायोप्लास्टिक इंडस्ट्री पॉलिसी 2024 के अनुरूप है। इसके अतिरिक्त, तकनीकी संस्थानों के साथ कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को सतत उद्योगों में सशक्त बनाया जाएगा।