Breaking News

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट आई?

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट आ गई है। पिछले पांच दिन से वे होम क्वारंटाइन थे। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। मंत्री जी ने खुद ट्वीट कर अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी भी दी है। इससे पहले सुरेश खन्ना ने चार जून को ट्वीट करके कहा था, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं, मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर में हूं और टेस्ट कराऊंगा, इस दौरान मैं घर से ही सरकारी कार्य कर रहा हूं तथा फोन से मेडिकल कॉलेज की सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त कर रहा हूं।

संसदीय कार्य मंत्री के सूचना अधिकारी जयेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश खन्ना एक जून को मेरठ राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने मरीजों से दूर से ही हालचाल पूछा था और उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली थी । दो जून को इसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण पाया गया। इसके बाद पांच दिन से मंत्री अपने घर पर  क्वारंटाइन में थे और वहीं से सरकारी कार्यों का संचालन कर रहे थे। शनिवार को सुबह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के डॉक्टरों के दल ने खन्ना का नमूना लिया और दोपहर बाद आई रिपोर्ट में वह स्वस्थ्य पाए गए।