देश के बड़े एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, ई-मेल से मिली हाइजैक की जानकारी

मुंबई, आतंकी देश की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश में है। इस बार आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े एयरपोर्ट हैं। मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। तीनों ही एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक करने की आशंका है। इस आशंका के बाद सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया है। तीनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं।

एक महिला ने पुलिस को ई-मेल कर जानकारी दी है कि उसने 6 लोगों को तीनों एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की योजना बनाते सुना है। बातचीत में महिला ने सुना कि पहले मुंबई फिर चेन्नई और बाद में मुंबई एयरपोर्ट पर हाईजैक को अंजाम दिया जाएगा। संदिग्धों की चर्चा में इस घटना को अंजाम देने के लिए आज रविवार का दिन तय हुआ था। महिला के अनुसार कुल 23 लोगों की टीम तीनों एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक करने की योजना में हैं।

सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीन एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सिंह ने कहा, कई सुरक्षा उपायों को लागू भी किया जा चुका है। गश्त बढ़ाने और यात्रियों में भगदड़ न हो इसके लिए नियंत्रण व्यवस्था और मजबूद कर दी गई है। तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुलिस और अन्य बलों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए सुरक्षा चक्र को बढ़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button