देश के वर्तमान माहौल से खिन्न लेखक और संस्कृतिकर्मी दिल्ली मे मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करंेगे। साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रहे लेखकांे से जुड़े मसले पर शुक्रवार को प्रस्तावित अकादमी की आपात बैठक से पहले यह प्रदर्शन होगा। हाल ही मंे हुई कुछ घटनाओं के विरोध्ा मंे बड़ी संख्या मंे लेखकांे ने अपने पुरस्कार लौटाए हंै जिसके मद्देनजर अकादमी की आपात बैठक कल सुबह साढ़े दस बजे प्रस्तावित है। लेखकांे तथा संस्कृतिकर्मियांे ने इससे एक घंटा पहले जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। जुलूस सफदर हाशमी रोड से शुरू होकर साहित्य अकादमी रवींद्र भवन तक जाएगा, जिसमंे बड़ी संख्या मंे लेखकांे और संस्कृतकर्मियांे के हिस्सा लेने की संभावना है।
जुलूस के बाद अकादमी को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा जिसमंे हिंसा और असहिष्णुता के खिलाफ अकादमी से मत व्यक्त करने और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ लेखक प्रो एम एम कलबुर्गी की हत्या की निंदा करते हुए दिल्ली मंे शोक सभा आयोजित करने की मांग की जाएगी।